श्रीमती शांति देवी अग्रवाल(बंसल)
Posted by navdrishti on Monday, 18 November 2024कादंबरी नगर दुर्ग निवासी श्रीमती शांति देवी अग्रवाल(बंसल) जी का निधन हो गया देव लोकगमन पश्चात उनके पुत्र दीपक बंसल जो नवदृष्टि फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य भी है अपनी माताजी के देव लोकगमन के बाद पुरे परिवार श्री लक्ष्मी नारायण बंसल(पति), संजय बंसल(पुत्र), तनय बंसल(पौत्र), अनमोल बंसल(पौत्र), आयुषी बंसल(पौत्री) की सहमति से नेत्रदान करवाया
प्रशस्ति पत्र
Posted by navdrishti on Monday, 18 November 2024देहदान,नेत्रदान व त्वचा दान करने वाले जैन परिवार को आज स्व सूरज बाई नखत जी का प्रशस्ति पत्र नेत्रदानी व त्वचा दानी परिवार के मेहता जी के हाथों जैन परिवार को सौंपा गया
नेत्रदान की घोषणा
Posted by navdrishti on Monday, 18 November 2024सत्ती चौरा गंजपारा दुर्ग निवासी श्री ईश्वर गुप्ता(संगठन प्रभारी बजरंग दल) ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने नेत्रदान की घोषणा कर नेत्रदान का संकल्प पत्र नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों को सौंपा
नवदृष्टि फाउंडेशन की और से श्री ईश्वर गुप्ता जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
अनिल कुमार क्षीरसागर
Posted by navdrishti on Monday, 18 November 2024मोहन नगर निवासी श्री अनिल कुमार क्षीरसागर जी ने आज अपनी पत्नी स्मिता क्षीरसागर की पुण्यतिथि एवं नेत्रदान के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अपने नेत्रदान का संकल्प ले नेत्रदान का संकल्प पत्र नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य जितेंद्र हासवानी व हरमन दुलई को सौंपा
नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों ने स्व स्मिता क्षीरसागर को श्रद्धांजलि दी व् श्री अनिल कुमार क्षीरसागर जी के निर्णय की सरहाना की
प्रकाश पर्व
Posted by navdrishti on Monday, 18 November 2024श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर नगर कीर्तन का नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों ने जलाराम मिष्ठान के सामने स्वागत किया एकत्रित सदस्यों ने नगर कीर्तन की अगुवाई कर रहे पंज प्यारों को फूल माला पहना आशीर्वाद लिया व श्री गुरु ग्रन्थ साहेब पर पुष्प वर्षा कर माथा टेका एवं समाज के उत्थान हेतु अरदास की
दृष्टि फाउंडेशन की ओर से कुलवंत भाटिया,हरमन दुलई,राज आढ़तिया,रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,सुरेश जैन,राजेश पारख,मोहित अग्रवाल,नत्थू अग्रवाल ने नगर कीर्तन का स्वागत किया व श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व बधाई दी
श्री रमणिक लाल भाई शांतिलाल भाई मेहता
Posted by navdrishti on Monday, 16 September 2024पद्मनाभपुर दुर्ग निवासी श्री रमणिक लाल भाई शांतिलाल भाई मेहता उम्र 88 वर्ष जी का निधन हो गया लोकगमन पश्चात उनके परिवार ने नेत्रदान के लिए हमारे नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों से संपर्क किया और नेत्रदान की इच्छा जाहिर की नेत्रदान की बात होते होते परिवार ने त्वचा दान की इक्षा जाहिर की मेहता परिवार से किशोर भाई मेहता, आशीष भाई मेहता, अतुल भाई मेहता और राजेश भाई मेहता ने परिवार की तरफ से सहमति प्रदान की
श्री संजयभाई प्रभुलाल भाई भोजाणी जी
Posted by navdrishti on Monday, 16 September 2024राजनांदगांव निवासी श्री संजयभाई प्रभुलाल भाई भोजाणी जी का निधन हो गया लोकगमन पश्चात उनके परिवार ने नेत्रदान के लिए हमारे नवदृष्टि फाउंडेशन राजनांदगाव के सदस्यों से संपर्क किया और नेत्रदान की इच्छा जाहिर की परिवार की और से प्रफुल्ल भाई, सुनील भाई, राजू भाई, कमलेश भाई ने सहमति प्रदान की
नेत्रदान
Posted by navdrishti on Monday, 16 September 2024मोहन नगर निवासी संतोष (बाला) काकड़े की माताजी श्रीमती विमल काकड़े ने आज अपने नेत्रदान की घोषणा कर घोषणापत्र नवदृष्टि फाउंडेशन के हरमन दुलई,राजेश पारख,यतीन्द्र चावड़ा व कुलवंत भाटिया को सौंपा, श्रीमती विमल काकड़े के पुत्र संतोष (बाला) काकड़े व् बहु रत्ना काकड़े ने नेत्रदान हेतु सहमति दी