Activities

ITES company

Augtech NextWealth is an It & ITES company द्वारा आज रक्तदान पर एक सेमीनार किया गया जिसमें नवदृष्टि फाउंडेशन कि ओर से अनिल बल्लेवार,राज आढ़तिया,हरमन दुलाई,कुलवंत भाटिया द्वारा उपस्थित लगभग 150 स्टूडेंट्स को रक्तदान नेत्रदान व् देहदान के लिए मोटिवेट किया एवं रक्तदान से जुडी भ्रांतियों को दूर किया व रक्तदान संबंधी प्रश्नों के उत्तर दिए

देह दान

स्टेशन रोड संतरा बाड़ी दुर्ग निवासी सराफा व्यवसाई श्री दिनेश कुमार दशहरा एवं उनकी पत्नी केसर कुमारी जैन ने आज अपने देह दान की घोषणा कर वसीयत नव दृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया प्रभु दयाल उजाला रितेश जैन एवं जितेंद्र हासवानी को सौंपी

DEHDAAN

भिलाई सेक्टर 7  निवासी bsp कर्मी श्री मधुर कांत नेताम उनकी पत्नी शिक्षा कर्मी श्रीमती योगिता नेताम एवं साली खुलेश्वरी,सरिता नेताम  ने अपने देहदान की घोषणा कर वसीयत नव दृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया ,रितेश जैन,यतीन्द्र चावड़ा व हरमन दुलई  को सौंपी

body donetion

नैशनल स्कूल दुर्ग से सेवानिवृत शिक्षक जेवरा सिरसा निवासी श्री नीलकंठ अग्रवाल ने अपने सुभाष नगर दुर्ग निवास से अपने पुत्र मनीष,पालेश्वर,आलोक एवं अपनी पुत्री सीमा अग्रवाल की उपस्थिति में अपना देहदान का संकल्प लेकर वसीयत नवदृष्टि फ़ाउंडेशन के राज आढ़तिया,रितेश जैन,कुलवंत भाटिया,सुरेश जैन,उज्जवल पींचा,मंगल अग्रवाल को सौंपी

EYE DONATION

शिक्षक नगर निवासी श्रीमति सुभाषिनी अग्रवाल ने आज अपने नेत्रदान की घोषणा कर वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के मंगल अग्रवाल,रितेश जैन,कुलवंत भाटिया,सुरेश जैन को सौंपी 

Pages